WhatsApp Channel Click here Join Now

सड़क किनारे मिली अचेत महिला, मारपीट की आशंका,

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज: बीदासर रोड पर कृषि मंडी के पास सड़क किनारे घायलवस्था में एक अचेत महिला मिली है। आपणो गांव सेवा समिति अध्यक्ष मनोज डागा ने एम्बुलेंस से महिला को उपजिला अस्पताल पहुंचा दिया है। प्रथम दृष्टया महिला मारपीट की शिकार प्रतीत हो रही है और सिर में लाठी के वार की चोट भी लगी हुई है।

महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे है परंतु कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। महिला स्वयं कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है और यदि कोई पाठक महिला की पहचान कर सकें तो जरूर मदद करें जिससे उसके परिजनों को सूचित किया जा सकें। पुलिस को भी सूचना दे दी गयी है व पुलिस उपजिला अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन करेगी।