Last Updated on 1, May 2023 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज: 1 मई 2023 || बीकानेर में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है। बादलों की आवाजाही के बाद धूप मिट चुकी है और शाम तक बारिश हो सकती है। दरअसल, बीकानेर संभाग में बारिश की उम्मीद मौसम विभाग ने भी जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार आज भी बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में दोपहर बाद मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दोपहर बाद होने की संभावना है। दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की प्रबल संभावना है।
8 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी तथा अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। ऐसे में आठ मई तक ज्यादा गर्मी नहीं पड़ने वाली है। बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, ऐसे में तापमान में खास बढ़ोतरी नहीं होगी।
बीकानेर में अब तक तापमान चालीस डिग्री से ऊपर एक-दो दिन ही पहुंचा है। इसके अलावा पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा है। बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान महज 30 डिग्री सेल्सियस तक ही रहा।
रात में ठंडी हवाओं के कारण कूलर और एसी बंद करने पड़ गए हैं। शनिवार और रविवार दोनों दिन रात में ठंडी हवाएं चलती रही।