Last Updated on 15, May 2023 by Sri Dungargarh News
बीकानेर के महाजन एरिया में एक युवती के साथ अवैध संबंधों को लेकर ग्रामीणों ने दो युवकों को दबोच लिया। रातभर इनकी पिटाई की और सुबह जसवंतसर गांव की रोही में फैंक गए। सुबह तक एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी तेजस्वनी गौतम भी महाजन पहुंच गई है।
अवैध संबंधों के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या:दो युवकों को रात भर पीटते रहे गांव वाले, एक की हालत गंभीर
बीकानेर3 घंटे पहले
बीकानेर के महाजन एरिया में एक युवती के साथ अवैध संबंधों को लेकर ग्रामीणों ने दो युवकों को दबोच लिया। रातभर इनकी पिटाई की और सुबह जसवंतसर गांव की रोही में फैंक गए। सुबह तक एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी तेजस्वनी गौतम भी महाजन पहुंच गई है।
महाजन थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया- खोखराणा गांव का जाकिर पुत्र बाबू खान और रोझा गांव का सुभान खान पुत्र हनीफ खान जसवंतसर के पास एक लड़की के साथ मिले। ग्रामीणों ने पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। यहां पर कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। देर रात तक इन दोनों युवकों को जमकर पीटा गया।
बाद में गांव से दूर सूनसान एरिया में फैंककर चले गए। सुबह करीब साढ़े चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो युवकों को पीटा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां जाकिर को मृत घोषित कर दिया गया। सुभान को बीकानेर रैफर कर दिया। इसका ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
युवकों के साथ मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है। पुलिस को जानकारी मिल गई है कि किन लोगों ने दोनों के साथ मारपीट की। अब दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास हो रहा है। थानाधिकारी ने बताया कि जल्दी ही हत्या करने वालों को पकड़ा जाएगा।