Google Ads new
Last Updated on 15, May 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 15 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांवों में रोडवेज की बसें क्षेत्रवासियों का वह सपना है जो लंबे समय से अधूरा पड़ा है। लेकिन अब रोडवेज ने नए ग्रामीण रूटों का सर्वे करवा कर रोडवेज के पहिये गांवों में भी दौड़ाने का निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज द्वारा जिले में 45 नए ग्रामीण रुट तैयार किये गए हैं। इन रूटों में क्षेत्र के गांवों, ढाणियों तक रोडवेज सेवा पहुंचाने के लिए नोखा से श्रीडूंगरगढ़, नोखा से मोमासर, सोनियासर शिवदानसिंह से मोमासर, डेलवा, सुरजनसर से सलुंडिया, धनेरू से रणधीसर, लूणकरणसर से मोमासर तक बसों का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा। इन रूटों पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में गांव कवर हो जाएंगे।रोडवेज इन रूट पर बसें अनुबंध में चलाने के लिए टेंडर निकाल रहा है।