विज्ञापन
श्री डुंगरगढ़ न्यूज:आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अम्बेडकर कॉलोनी के युवा संगठन के युवाओं ने इस महामारी में पेड़ पौधों के महत्त्व को समझते हुए वृक्षारोपण किया
युवाओं ने शमशान भूमि , रामदेव जी मंदिर व भोमदास जी बगेची में पेड़ पौधों लगाए
मौके पर चेतराम मेघवाल , भलाराम और बेगराज मेघवाल ने युवा संगठन के पर्यावरण संरक्षण के इस फैसले का स्वागत किया व युवाओं की प्रशंशा की ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में भादर , राहुल , मांगीलाल , संदीप जयपाल , भगीरथ , श्रवण , सोनू , घनश्याम , सुरेश , प्रह्लाद व सुनील मौजूद थे ।