श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || घर बुलाकर अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में हनुमागनढ़ के टाउन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। गांव पक्कासारणा के राजेश पुत्र रामप्रताप जाट ने पुलिस को सूचना दी कि रुकेश उर्फ शालू डूडी निवासी वार्ड 29 नई आबादी टाउन, रामप्रताप सोनी व महमूद खान ने उसे कॉल कर 10 सितंबर को घर बुला लिया। इसके बाद कपड़े उतरवाकर मारपीट करते हुए जबरन अश्लील वीडियो बना लिया। आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसको तीनों ने ब्लैकमेल कर रुपए देने की मांग कर परेशान कर रहे हैं। आरोपियों ने 29-30 नंबर फार्म भर हस्ताक्षर करवा उसकी बाइक भी ले ली। टाउन सीआई दिनेश सारण ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मामला पक्कासारणा की एक दुकान से लिए गए सामान के 450 रुपए का लेनदेन विवाद से जुड़ा होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच एएसआई प्रकाश दहिया को सौंपी गई है।
घर बुलाकर अश्लील वीडियो बनाई ब्लैकमेल करने के मामले में महिला सहित 3 नामजद
विज्ञापन
Google Ad