जानिए आज 13 अप्रेल 2021का पंचांग और नवरात्रा पर बनने वाला महायोग ,किन किन राशियों पर होगी माँ कृपा ,और दुर्गा के नो रूप

नवरात्रि का पहला दिन आज, जानें किन राशियों पर होगी माता रानी की कृपा

जानिए आज 19 अक्टूबर 2023 का पंचांग शुभ अशुभ मुहर्त और योग
आज का पंचांग पंडित बाल व्यास खेताराम शास्त्री
विज्ञापन

आज का पंचांग 

पंडित बाल व्यास खेताराम जी शास्त्री 
दिनांक 13 अप्रैल 2021
तिथि प्रतिपदा – 10:18:32 तक
नक्षत्र अश्विनी – 14:19:44 तक
करण बव – 10:18:32 तक, बालव – 23:32:32 तक
पक्ष शुक्ल
योग विश्कुम्भ – 15:14:53 तक
वार  मंगलवार

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

सूर्योदय 06:11:46
सूर्यास्त 18:57:57
चन्द्र राशि मेष
चन्द्रोदय 06:58:00
चन्द्रास्त 20:07:00
ऋतु वसंत

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत 1943 प्लव
विक्रम सम्वत 2078
काली सम्वत 5122
दिन काल 12:46:11
मास अमांत चैत्र
मास पूर्णिमांत चैत्र

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त 08:45:00 से 09:36:04 तक
कुलिक  13:51:28 से 14:42:33 तक
कंटक 07:02:50 से 07:53:55 तक
राहु काल 15:46:24 से 17:22:10 तक
कालवेला / अर्द्धयाम 08:45:00 से 09:36:04 तक
यमघण्ट 10:27:09 से 11:18:14 तक
यमगण्ड 09:23:18 से 10:59:05 तक
गुलिक काल 12:34:51 से 14:10:37 तक

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)

अभिजीत 12:09:19 से 13:00:23 तक
दिशा शूल 
दिशा शूल उतर

चैत्र नवरात्र से, बन रहे कई महायोग, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

Google Ad

इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं। 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्र के नौ दिनों में कई शुभ मुहूर्त या योग बन रहे हैं। 13 अप्रैल यानि मंगलवार को स्वयं सिद्ध मुहूर्त के साथ ही सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि योग भी रहेगा। इनके अलावा भारती और हर्ष नामक शुभ योग भी बन रहे हैं। 21 अप्रैल को रामनवमी के अबूझ मुहूर्त में नवरात्र का समापन होगा। इन शुभ योगों ने चैत्र नवरात्र का महत्व और बढ़ा दिया है।

नवरात्रि के नौ दिनों तक दुर्गा मां के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है

नवरात्रि का हर दिन मां दुर्गा को समर्पित है. नवरात्रि के नौ दिनों तक दुर्गा मां के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है. कुछ लोग अष्टमी पूजन कर व्रत खोलते हैं तो कहीं नवमी पूजन किया जाता है. नवरात्रि के अंतिम दिन को महानवमी कहते हैं और इस दिन कन्या पूजन कर भक्त अपना व्रत खोलते हैं. आइए जानते हैं कि नवरात्रि में किस दिन माता के किस स्वरूप की पूजा की जाती है

दिन  तिथि  माता का स्वरूप 
नवरात्रि दिन 1 प्रतिपदा 13 अप्रैल (मंगलवार) मां शैलपुत्री (घट-स्थापना)
नवरात्रि दिन 2 द्वितीय 14 अप्रैल (बुधवार) मां ब्रह्मचारिणी
नवरात्रि दिन 3 तृतीया 15 अप्रैल (गुरुवार) मां चंद्रघंटा
नवरात्रि दिन 4 चतुर्थी 16 अप्रैल (शुक्रवार) मां कुष्मांडा
नवरात्रि दिन 5  पंचमी 17 अप्रैल (शनिवार) मां स्कंदमाता
नवरात्रि दिन 6  षष्ठी 18 अप्रैल (रविवार) मां कात्यायनी
नवरात्रि दिन 7  सप्तमी 19 अप्रैल (सोमवार) मां कालरात्रि
नवरात्रि दिन 8  अष्टमी 20 अप्रैल (मंगलवार) मां महागौरी (अष्टमी पूजा)
नवरात्रि दिन 9  नवमी 21 अप्रैल (बुधवार) मां सिद्धिदात्री (राम नवमी)
नवरात्रि दिन 10 दशमी 22 अप्रैल (गुरुवार) नवरात्रि पारण

नवरात्रि का पहला दिन आज, जानें किन राशियों पर होगी माता रानी की कृपा

मेष- धन की स्थिति अच्छी रहेगी. स्थान परिवर्तन के योग हैं. तनाव कम होगा.
वृषभ- तनाव से बचें. यात्रा में सावधानी रखें. हनुमान जी की उपासना करें
मिथुन- करियर की स्थिति अच्छी रहेगी. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. व्यस्तता रहेगी.
कर्क- समस्याएं हल होंगी. आर्थिक लाभ होगा. रुके काम पूरे होंगे.
सिंह- तनाव समाप्त होगा. परिवार में शुभ कार्य के योग हैं. यात्रा के योग हैं.
कन्या- सेहत का ध्यान रखें. सावधानी रखें. देवी को लाल फूल अर्पित करें.
तुला- धन की स्थिति ठीक रहेगी. दौड़-भाग रहेगी. करियर में सुधार होगा
वृश्चिक- सेहत का ध्यान रखें. रुका धन मिलेगा. संतान की उन्नति होगी.
धनु- समस्याएं हल होंगी. धन लाभ के योग हैं. खान-पान का ध्यान रखें.
मकर- सेहत का ध्यान रखें. स्थान परिवर्तन का योग है. देवी को लाल फूल अर्पित करें
कुंभ- शुभ सूचना मिलेगी. धन लाभ के योग हैं. यात्रा अनुकूल होगी
मीन- धन की स्थिति में सुधार होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. बदलाव होगा.