तुलसी सेवा संस्थान के प्रेक्षाध्यान सभागार में नियमित ऑफलाइन योग कक्षाएं शुरू…… प्रशासक गांधी

विज्ञापन

श्री डुंगरगढ़ न्यूज डूंगरगढ़ कस्बे के तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने जानकारी देते हुए बताया। 1 जुलाई से ऑफलाइन योग कक्षाएं शुरू की गई है जिसमें कस्बे वासियों के लिए नियमित योग के द्वारा आरोग्य लाभ प्राप्त करने का सुनहरा अवसर।

Google Ad

जिसका समय प्रातः 6:00 से 7:00 तक जिसमें योग चिकित्सक के रूप में सेवाएं प्रदान कर रहे। राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योग गुरु ओम कालवा व सहयोगी योग शिक्षक के रूप में राकेश परिहार। योग कक्षा में विभिन्न रोगों के निदान हेतु आसन, प्राणायाम, ध्यान, सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार एवं प्रेक्षा ध्यान इत्यादि क्रियाओं का अभ्यास करवाया जाएगा शरीर को 100 वर्षों तक स्वस्थ रखने के लिए योग बहुत जरूरी है। इस सराहनीय कार्य के लिए डॉक्टर एनपी मारू, हरि प्रसाद चौधरी, रणजीत सोनी, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, महेंद्र भाटी, अजय कुमार शर्मा, मूलचंद पालीवाल, खिंयाराम सोनी, महावीर प्रजापत, किशनलाल भादू इत्यादि कस्बे के योग प्रेमियों ने संस्था का आभार व्यक्त किया।