श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- नागौर जिले के डेगाना में खाद-बीज व्यापारी के साथ सोमवार को दिनदहाड़े 11.56 लाख रुपए लूट का मामला सामने आया है। पीडि़त व्यापारी ने बताया कि वो बाइक पर अपनी एग्रो सेल्स की दुकान से बैंक में 11.56 लाख रुपए का पेमेंट जमा कराने जा रहा था। तभी पीछे से बाइक पर चल रहे दो बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार कर उसे नीचे गिरा दिया। वो कुछ समझता तब तक एक बदमाश ने उसकी उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इसके बाद दोनों बदमाश उसकी बाइक पर रखे 11.56 लाख रुपए से भरे थैले को लेकर भाग गए। पीडि़त युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जिले भर में नाकेबंदी करवाकर शहर के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश
व्यापारी रामेश्वर पुत्र देवाराम जाट (26) जो कि सैंसड़ा का रहने वाला है। दिनदहाड़े 11.56 लाख रुपये लूट की वारदात के बाद पुलिस भी हरकत में आई है। पीडि़त व्यापारी से पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस ने तुरंत ही जिले भर में नाकेबंदी करवा दी गई है। वहीं, संदिग्धों की तलाश में पुलिस शहर भर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इधर डेगाना शहर में लगातार हो रही नकबजनी और लूट की वारदातों से व्यापारियों और शहरवासियों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है।