विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़।। दूध डेरी के अपशिष्ट तरल पदार्थ की दुर्गंध से मोहल्ले वासी परेशान हो रहे है, श्री डूंगरगढ़ कस्बे के कालू बास स्थित वार्ड नंबर एक में कालू रोड के आसपास बसे मोहल्ले वासियों को दुर्गध का सामना करना पड़ रहा है । इस संबंध में मोहल्ले वासियों द्वारा बहू हस्ताक्षरित एक पत्र उपखंड अधिकारी को सौंप कर बताया कि मोहल्ले के बालाजी नगर में दूध डेरी लगी हुई है तथा इस डेरी में दूध प्रोसेसिंग कारखाने में धुलाई के बाद बचा हुआ अपशिष्ट पदार्थ को पूनरासर जाने वाले कच्चे रास्ते पर बहाया जा रहा है और यह अपशिष्ट तरल पदार्थ एक जगह इकट्ठा हो जाने से पूरा वातावरण बदबूदार हो गया है । इसके पास ही अन्य कचरे का ढेर है लगा हुआ है । मोहल्ले वासियों ने बताया कि इससे पूर्व भी पालिका प्रशासन को अवगत करवाया गया था परंतु समस्या का समाधान नहीं हुआ है ।
Google Ad