बीकानेर मुक्ता प्रसाद से पिछले दिनों चोरी हुए एक वाहन की तलाश में जुटी पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी वाहन चोरी में अहम भूमिका रही है। नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि 14 मई को मुक्ता प्रसाद निवासी नरेश कुमार चौधरी ने रिपोर्ट दी कि उसकी सफेद रंग की टाटा मैजिक घर के बाहर खड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर लिया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में गठित की गई टीम ने जांच में मुक्ता प्रसाद निवासी किशन उपाध्याय, सब्जी मंडी निवासी राकेश जोशी तथा तीसरे आरोपी गिरधारी सिंह निवासी राजलदेसर की भूमिका संदिग्ध पाई गई। तीनों आरोपी चोरी की घटना से ही फरार चल रहे थे।
सोमवार को इनके बीकानेर पहुंचने की सूचना के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातें भी खुलने की उम्मीद है। पुलिस निरीक्षक गोविंद सिंह चारण ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने में मुक्ता प्रसाद चौकी इंचार्ज रणवीर, हैड कांस्टेबल हंसराज, कांस्टेबल मुखराम तथा रविंद्र का विशेष सहयोग रहा। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी हुए वाहन के बारे में भी पूछताछ की जाएगी, फिलहाल इनसे कोई भी वाहन की बरामदगी नहीं हुई है।