Last Updated on 24, July 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :-अनूपगढ़ निवासी लालचंद जी सैन के पुत्र किसन सैन की शादी चाड़वास निवासी रमेश जी सैन की पुत्री ममता के साथ हुई
विवाह की खास बात यह रही की नव दम्पती ने वर माला की जगह नव दम्पती ने वर माला की जगह एक दूसरे को पौधा भेंट किया मंडप में सात फेरे दाम्पत्य जीवन के वचन निभाने के साथ साथ आठवा फेरा पर्यावरण को बचाने के लिए भी लिया गया बारात में शामिल लोगों को वर वधु पक्ष की और से उपहार स्वरूप एक एक पौधा भेंट किया गया दूल्हे किसन सैन ने बताया कि में क्षेत्र की पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करने वाली समर्पण सेवा संस्थान प्रेरणा से आज समाज को पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता के लिए यह कार्य किया है। और आगे भी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देता रहूंगा इस कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष विरेन्द्र सैन,अशोक पारीक,योगेश गोड, सुरेश सैनी,कॉमेडियन सुनील सैन, द्वारिका प्रसाद,अरविंद सैन, ललित सैन, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे