जानिए योग का संपूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए योग के नियम योग गुरु ओम कालवा के साथ

विज्ञापन

Last Updated on 23, June 2021 by Sri Dungargarh News

अगर आप यह कुछ सरल नियमों का पालन करेंगे, तो अवश्य योग अभ्यास का पूरा लाभ पाएँगे:

  •  किसी गुरु के निर्देशन में योग अभ्यास शुरू करें।
  • सूर्योदय या सूर्यास्त के वक़्त योग का सही समय है।
  • योग करने से पहले स्नान ज़रूर करें।
  •  योग खाली पेट करें। योग करने से 3 घंटे पहले कुछ ना खायें।
  • आरामदायक सूती कपड़े पहनें।
  • तन की तरह मन भी स्वच्छ होना चाहिए ।
  • योग करने से पहले सब बुरे ख़याल दिमाग़ से निकाल दें।
  • किसी शांत वातावरण ओर साफ जगह में योग का अभ्यास करें।
  • अपना पूरा ध्यान अपने योग अभ्यास पर ही केंद्रित रखें।
  • योग अभ्यास धैर्य और दृढ़ता से करें।
    अपने शरीर के साथ ज़बरदस्ती बिल्कुल ना करें।
  • धीरज रखें। योग के लाभ महसूस होने मे वक़्त लगता है।
    निरंतर योग अभ्यास जारी रखें।
  •  योग करने के 30 मिनिट बाद तक कुछ ना खायें। 30 मिनट तक न नहायें।
  •  प्राणायाम हमेशा आसन अभ्यास करने के बाद करें।
  • अगर कोई मेडिकल तकलीफ़ हो तो पहले डॉक्टर से ज़रूर सलाह करें।
    अगर तकलीफ़ बढ़ने लगे या कोई नई तकलीफ़ हो जाए तो तुरंत योग अभ्यास रोक दें।
  • योगाभ्यास के अंत में हमेशा शवासन करें।

राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति ( संरक्षक )
योग गुरु ओम कालवा राजस्थान

यह खबर भी पढ़ें:-   गरीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ ने फिर से एक बेटी का किया कन्यादान व संस्थान ने अब तक आठवीं शादी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here