फॉलोअप शिविर में उठी पेयजल की मांग , डॉ विवेक माचरा ने जलसंकट को बताया प्रशासन की लापरवाही

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- राज्य सरकार द्वारा गांवों में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविरों के फॉलोअप शिविर में जल संकट की समस्या को ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने रखा ।

Google Ad

डॉ विवेक माचरा ने गांवों में व्याप्त पीने के पानी के संकट को पूर्ण रूप से विभागीय लापरवाही बताया । डॉ विवेक माचरा ने प्रशासन को इस भयंकर गर्मी में आमजन और जीवों के सामने उत्पन्न जल संकट को तुरंत दूर करने की मांग की ।

शिविर में मौजूद जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को ग्रामीणों ने पूर्व में नव निर्मित ट्यूबवेल का अवलोकन करवाया जो कि महज विद्युत आपूर्ति के अभाव में विगत कई महीनों से बंद पड़ा है ।

इस पर डॉ विवेक माचरा ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए कहा कि सरकार 40 लाख रुपए स्वीकृत करके ट्यूबवेल बनाती है जबकि ठेकेदार और विभागीय लापरवाही से इन ट्यूबवेलों का बंद रहना पूर्ण रूप से राजकोष को पहुंचाई जा रही हानि है , जिसे प्रशासन गंभीरता से ले और त्वरित समाधान करे ।