बीकानेर संभाग:भूकम्प के झटकों से कांपा यह शहर, जानिए पुरी ख़बर

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर। संभाग के चूरु जिले के सादुलपुर क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दोपहर को तीन बजकर 2 मिनट पर झटके महसूस किए गए। कुछ सैकण्ड के लिए घरों के दरवाजे व पलंग व पंखे हिलते नजर आए।

Google Ad

इन झटकों से पहले तेज आवाज हुई तो लोगों ने यह समझा कि पास से कोई गाड़ी या ट्रैक्टर गुजरा होगा, या अन्य किसी वाहन की तेज आवाज होगी। लेकिन जब झटके महसूस किए तो लोग हड़बड़ा गए।

 

रामबास मोहल्ले में छत पर बने कमरों में बैठे बच्चे अचानक छत पर आकर चिल्लाने लगे। कमरों में लगे पंखे भी अचानक हिलने लगे जिस पर लोग कमरों से बाहर आंगन की ओर भागे। गनीमत रही कि किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।

बुजुर्गों ने बताया कि भूकंप के झटके उन्होंने कई बार देखे हैं, लेकिन ऐसे तेज झटके पिछले 6-7 दशक में भी महसूस नहीं किए गए