Google Ads new
Last Updated on 12, May 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्युज 12 मई 2023। दूध डेयरी पर दूध देकर अपने घर लौट रहें एक युवक का रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है।
गांव धीरदेसर चोटियान के 30 वर्षीय बलवीर पुत्र पूर्णाराम जाट ने इसी गांव के श्यामसुंदर पुत्र अजुर्नराम जाट के खिलाफ आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि बीती रात साढे नौ बजे वह दूध देकर मेरे घर लौट रहा था।
तभी आरोपी उसे रास्ते में मिला आरोपी ने मेरे शर्ट की जेब से 4,530 रूपए व पेंट की जेब से 1,700 रूपए नगदी छीनते हुए बाल्टी, हाथ घड़ी छीन लीए। आरोपी मेरे पीछे मेरे घर तक आया व मेरी माता के साथ बदसलूकी करते हुए धमकाया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी है।