राईका रेबारी देवासी समाज उत्थान ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया , संभाग व तहसील स्तर पर कार्यकारिणी का गठन

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- आज बीकानेर में राईका रेबारी देवासी समाज उत्थान ट्रस्ट की और से बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज के अनेकों प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति मे समाज हित में चर्चा हुई जिसमें आगामी दिनों में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह, संभाग स्तर पर राज्य सरकार द्वारा भूखंड आवंटन, धर्मशाला व छात्रावास के लिए जमीन खरीदना आदि विषयों पर चर्चा हुई और संभाग स्तर पर तहसील वार कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें समाज हित में दायित्व दिए गए!

Google Ad

इस पिछड़े हुए समाज के लिए शिक्षा के क्षेत्र में जितना जल्दी हो सकता है उतनी जल्दी छात्रावास के लिए जमीन खरीद करने की प्रक्रिया को विशेष प्राथमिकता से कार्य करने के लिए सभी को तन मन धन से एक साथ एकजुट होकर के कार्य करने के लिए ट्रस्ट के सभी सदस्यों से आग्रह है कि अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें इस पुनीत कार्य में सब अपना अनमोल समय निकाल कर समाज के हित में हर गतिविधि में भाग लेवें!

वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए सभी को एक मंच पर आने की जरूरत है ताकि दूसरी समाजों की तरह यह पशुपालक समाज भी हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सके