राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की होगी परीक्षाएं, जानिए डोटासरा ने क्या कहा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की होगी परीक्षाएं, रीट परीक्षा की भी जल्द घोषित होगी तारीख - डोटासरा

विज्ञापन

Last Updated on 29, May 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ ||  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं होगी. इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जल्द वार्ता कर तिथि तय करेंगे. ऐसे में 12वीं की परीक्षा (Examination of 12th) होना तय है. 10वीं की परीक्षा (Examination of 10th) को लेकर सीबीएसई (CBSE) के निर्णय के बाद राज्य सरकार भी निर्णय करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा (REET Exam) की भी जल्द तारीख घोषित होगी. 1 जून के बाद परीक्षाओं को लेकर निर्णय किया जाएगा.

वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) से निपटने की तैयारियां चल रही है. इस बारे में जिला कलेक्टर सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि सावली कोविड सेंटर सहित जिले के सभी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई जाएगी. डोटासरा ने इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना मैनेजमेंट को लेकर मोदी सरकार विफल हुई है.

यह खबर भी पढ़ें:-   ज्वेलर ने आपसी रंजिश में यूपी के बदमाशों को सुपारी देकर बुलाया, रैकी कर दिनदहाड़े घर में घुसे, दो भाई गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here