Last Updated on 11, May 2021 by Sri Dungargarh News
न्यूज हाइलाइट्स |
• इससे पहले भी संजय धोलिया ने 11 बार क्तदान कर चुके • उनकी धर्मपत्नी यशोदा चौधरी 7 बार मानव सेवार्थ रक्तदान कर चुकी |
अपनी शादी की 17वीं सालगिरह को यादगार बनाते हुए समाजसेविका यशोदा चौधरी और उनके पति संजय धोलिया ने मानव सेवार्थ कोरोना काल में निःस्वार्थ भाव से रक्तदान करके मिशाल पेश की| समाजसेविका यशोदा चौधरी व उनके पति संजय धोलिया ने बताया की वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में संक्रमित की संख्या बढने के कारण अस्पतालो में खून की कमी को देखते हुए शादी की सालगिरह पर रक्तदान करने का फैसला लिया रक्तवीर मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित रोटरी ब्लड बैंक में दंपति ने सामूहिक रूप से रक्तदान किया|
समाजसेविका यशोदा चौधरी इससे पहले भी समय समय पर सामाजिक सरोकारों के कार्यो में हमेशा बढ़ चढ़कर भाग लेती रहती है व समर्पित भाव से मानव सेवा करती रहती है| इससे पहले भी संजय धोलिया ने 11 बार और इनकी धर्मपत्नी यशोदा चौधरी 7 बार मानव सेवार्थ रक्तदान कर चुके हैं| रक्तवीर मानव सेवा समिति के साथ जुड़ कर लगातार लोगो मदद करने में सहयोग करते हैं