श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय हुआ क्रमोन्नत, पूर्व विधायक गोदारा ने जताया सीएम का आभार

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- सरकार ने राजस्थान सरकार ने आज श्रीडूंगरगढ़ राजकीय महाविद्यालय स्नातकोत्तर स्तर तक क्रमोन्नत कर दिया गया है और अब सैंकड़ो विद्यार्थी यहां पीजी तक की पढाई पूरी कर सकेंगे।

Google Ad

इस स्वीकृति से कांग्रेसी खेमे में प्रसन्नता की लहर छा गई है। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने ये जानकारी देते हुए सीएम का आभार जताया व गोदारा ने मुख्यमंत्री को सही अर्थों में जननायक बताया है।

क्षेत्र में एनएसयूआई छात्र संगठन से जुड़े छात्रों में खुशी की लहर है और आम नागरिक भी युवतियों के पीजी तक यहीं पढाई संपन्न होने के समाचार से प्रसन्न है। बता देवें बजट घोषणा में मुख्यमंत्री ने ये घोषणा की थी जिसकी आज स्वीकृति जारी कर दी गई है।