श्री डूंगरगढ़ की सेसोमू स्कूल में विधिक चेतना शिविर का आयोजन, देखिए लाइव वीडियो

विज्ञापन

Last Updated on 6, November 2022 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज। 06नवम्बर 2022 :- श्री डूंगरगढ़ की सेसोमू स्कूल में आज तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमान अमरजीत सिंह acjm श्रीडूंगरगढ़ व अतिथि श्री दिनेश कुमार सी ओ , स्कूल प्रतिनिधि फरियाद अली ,सी आई अशोक बिश्नोई , पैनल लॉयर रामलाल नायक रहें।

 

शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमान acjm श्री अमरजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज समाज मे बहुत से अपराध ऐसे बढ़े हैं जो मोबाइल से,कम्प्यूटर से, व अन्य तकनीकी उपकरणों के गलत उपयोग से बढ़ रहे हैं जो साइबर क्राइम हैं, माता पिता अभिभावकों को जागरूक रहने की जरूरत है।

 

अतिथि सीओ श्री दिनेश कुमार ने बताया कि स्कूलों में बच्चों खासकर लड़कियों को बेड (Badtuch) टच ओर गुड टच(Good tuch) का ज्ञान होना चाहियें यदि गलत तरीक़े से छूआ जाता हैं किसी को भी तो एक अपराध की शुरुआत हैं और अपराध की ऐसी हरकतों को अपने अभिभावकों व टीचर को बताना चाहिए।

 

पैनल लॉयर रामलाल ने बताया कि कानून की जानकारी बच्चों के साथ साथ टीचर्स ओर अभिभावकों को देने के लिये ही विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया जाता हैं।

 

शिविर में बार एसोसिएशन के विद्वान अधिवक्ता गण उपाध्यक्ष श्री प्रवीण पालीवाल, सचिव श्री मदनगोपाल स्वामी,श्रीसत्यनारायण प्रजापत ,मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी आदि ने भी विधिक चेतना बाबत अपने विचार व्यक्त किया। विधिक सेवा समिति श्रीडूंगरगढ़ के ईश्वर दयाल भी मौजूद रहे।स्कूल प्रबन्ध समिति महावीर माली व फरियाद सर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

यह खबर भी पढ़ें:-   बीकानेर के डॉक्टर का कमाल: महज 13 माह की बच्ची के किडनी में कैंसर की गांठ का सफल ऑपरेशन

पुलिस प्रशासन से आनंद भांभू ,मनमोहन धायल,गोरखाराम रामनिवास भागुराम राधेश्याम आदि उपस्थित रहे।स्कूल से सभी स्टाफ मय महिला टीचर्स बच्चे व धनश्याम जी स्पोर्ट्स टीचर्स आदि उपस्थित हुए।स्कूल प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here