WhatsApp Channel Click here Join Now

मृत्यु ही शाश्वत सत्य- स्वामी रामानंद

 

सांडवा(बीदासर) -हंस निर्वाण आश्रम,जोधपुर के पीठाधीश्वर स्वामी रामानन्द ने सांडवा वासियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मृत्यु ही शाश्वत सत्य सत्य है।

अतः व्यक्ति को प्रतिपल इस संसार में प्राणी हित के लिए ही तैयार रहना चाहिए।प्राणी जगत में सभी समान है अतः हम को भेद भाव नही रखना चाहिए। नैतिक पथ पर चलते हुए मनुष्य जीवन प्राप्ति का कर्ज उतारना चाहिए।इस अवसर पर साण्डवा के सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित रहे।