10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा व प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित, यहां देखे

विज्ञापन

Last Updated on 10, February 2022 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बदलाव करते हुए पहले 3 मार्च को होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण स्कूलें बंद रहने से पढ़ाई पर फर्क पड़ा है।

इसको ध्यान में रखते हुए गुरुवार को विधानसभा में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने नई तारीखों की घोषणा की जिसमें अब बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च को शुरु होगी तो वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 28 फरवरी तक आयोजित की जायेगी।

सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल बी जल्द ही राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को चेक करते रहें. इसके अतिरिक्त टाइम टेबल जारी होने की सूचना हम व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से भी अपडेट कर देंगे. राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त सभी विद्यार्थियों को एवं स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. राजस्थान बोर्ड दसवीं और बारहवीं का सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल इसी सप्ताह के अंत तक जारी किया जा सकता है.

यह खबर भी पढ़ें:-   नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा के सानिध्य में अतिथि सेवा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here