बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के बादनु में आग लगाने से जली 14 बीघा फसल

बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के बादनु में सोमवार की शाम को दो खेतो में बिजली के तार से निकली चिंगारी से खेत में गेंहू की पक्की हुई लगभग 14 बीघा फसल जलकर राख हो गई। 

बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के बादनु में सोमवार की शाम को दो खेतो में बिजली के तार से निकली चिंगारी से खेत में गेंहू की पक्की हुई लगभग 14 बीघा फसल जलकर राख हो गई। 
विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़:- बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के बादनु में सोमवार की शाम को दो खेतो में बिजली के तार से निकली चिंगारी से खेत में गेंहू की पक्की हुई लगभग 14 बीघा फसल जलकर राख हो गई। 

Google Ad

ईश्युलेटर के फाल्ट होने से लगी आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार बादनु गाँव के 132 KV GSS के पीछे के दो खेतों में से गुजरने वाले हाई टेशन बिजली के खम्बे पर लगे ईश्युलेटर के फाल्ट होने पर उसमे से निकली चिंगारी गेहूं खड़ी के फसल में गिर गई ,जिससे गेहूं के पक्की  हुई फसल में आग लग गई ,खेत में पक्की हुई फसल देखते ही देखते आग-जनी के भेट चढ़ गई|
ये भी पढ़े :जिले में फिर पकड़ी गई अफीम की खेती

दो किसानों की 14 बीघा फसल जलकर हुई राख

इस आग आगजनी की घटना में दो अलग -अलग किसानो के खेतो में आग से फसल जलकर राख हो गई ,मिली जानकारी के अनुसार जमनालाल स्वामी निवासी बादनु के खेत में आगजनी से करीब 8 बीघा फसल जल कर राख हो गई,तथा कालू राम सुथार के खेत में करीब 6 बीघा गेहूं की फसल जल गई ,किसानो ने बताया की शाम को चार बजे लेत की बारी थी और बारी आते ही खेत में लगे खंबे के फाल्ट होने से चिंगारी निकल कर फसल में गिर गई और फसल में आग लग गई
ये भी पढ़े :-श्री डूंगरगढ़ तहसील के गाँव मोमासर में घर में लगी आग ,भेंसे और मोटरसाइकल भी बुरी तरह से जले ,जानिए पूरी खबर