जेल ने सजा काट रहे 1200 बंद कैदियों को होली का तोहफा, आज 30 मार्च हो जायेंगे रिहा

ashok-gehlot-government-of-rajasthan-tio-release-1200-prisoners
विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज:- राजस्थान स्थापन दिवस पर राजस्थान की जेलों में बंद केदियो के लिए सरकार का बडा तोहफा राजस्थान सरकार ने  1200 केदियो को स्वतंत्र करने का एलान किया है,

Google Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक गहलोत ने राजस्थान की जेलों में बंद 1200 केदियो को समय से पहले ही छोड़ने का निर्णय किया है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की राजस्थान की जेलों में बंद 1200 कैदियों को रिहा किया जायेगा जो केदी अपनी अधिकाँश सजा सदाचार पूवर्क भुगत ली है , और जो कैदी एड्स कुष्ट रोग या किसी गंभीर रोग से पीड़ित है या जो केदी दृष्टिहीन है,अथवा केसर रोग से पीड़ित है ,और जिन कैदियों का दैनिक जीवन के क्रियाकलाप दुसरो पर निर्भर है उन्हें रिहा किया जायेगा

सरकार ने इसके लिए उन केदियो को रिहा करेगी जिसमे दण्डित केदियो में पुरुषो की आयु 70 वर्ष और महिलाओ की आयु 65 है या इससे ज्यादा है तथा अपनी सजा का १/३ भाग यानि एक तिहाई भुगत चुके है,

लेकिन सरकार उन केदियो को नहीं छोड़ेगी जो जघन्य अपराधो में शामिल है ,जैसे मॉब लॉचिंग ,रेप पोक्सो एक्ट ,तेज़ाब से हमला करने वाले ,आर्म एक्ट , NDPC एक्ट ,PCPNDT एक्ट ,गौ वंश अधिनियम आदि ,सरकार ने 28 अलग अलग श्रेणियों के गंभीर अपराधो में लिप्त कैदियों को किसी भी तरह की राहत नहीं देगी