विज्ञापन
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 30 अप्रैल 2023। सेरूणा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे NH 11 पर शनिवार देर रात एक दिल्ली नम्बरो की कार नेशनल हाइवे पर गांव लखासर के पास आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई।
Google Ad
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखासर से 3 किलोमीटर बीकानेर की और हुए इस हादसे में कार में सवार दो जने घायल हो गए। जिन्हें लखासर टोल की इमरजेंसी टीम ने संभाला और एम्बुलेंस से बीकानेर पीबीएम पहुंचाया।
हादसे का कारण ओवरस्पीड बताया जा रहा है और गाड़ी नियंत्रित नही होने के कारण ट्रक में पीछे से जा गिरी। मौके पर शेरुणा थाने से पुलिस कर्मी श्रवण कुमार भी मौके पर पहुंचे।