विज्ञापन
श्रीडूंगरगढ़ न्युज 1 मई 2023। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में एसएसटी एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामले लगातार बढ़ रहे है। आज थाने में बाडेला निवासी 72 वर्षीय आसाराम पुत्र गुलाबराम ने पड़ौसी रामेश्वरलाल पुत्र गोरधनराम जाट व उसके बेटे पवन कुमार व बिजुराम के खिलाफ मारपीट करने व जाति को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया।
Google Ad
परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह बाडेला की रोही में परिवार सहित रहता है और गत 28 अप्रेल को शाम 5 बजे आरोपी हाथों में जैयी व कुल्हाड़ी लेकर आए व खेत की पट्टियां तोड़ने लगे। मेरे मना करने पर आरोपियों ने मारपीट करते हुए गालियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।