श्रीडूंगरगढ़ न्यूज, नापासर | रायसर के ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नए भवन की मांग को लेकर धरना व तालाबंदी शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।
ग्रामीणों की मांग है कि सरकारी स्कूल की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है और बरसात का पानी स्कूल के परिसर में भरा हुआ है। बच्चे पढ़ाई नहीं कर सकते। ग्रामीणों ने स्कूल का नया भवन बनाने की मांग की है जिससे स्कूल में पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके।
तीन दिनों से चल रहे धरने में लक्ष्मण सिंह, कान सिंह, अक्षय रामावत, मूलसिंह, मंगतूराम, बीरबल सिंह, सुमेरसिंह, गोपाल सिंह, बंशीदास, बलदेव, समुंदर सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के पुनीत ढाल ने धरने को समर्थन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को दो दिन का और अल्टीमेटम दिया गया है कि हमारी मांगों पर गौर किया जाए, नहीं तो हम स्कूल में अध्यनरत 600 बच्चों के साथ बीकानेर पैदल कुच करेंगे, और हम सब ग्रामीण मिलकर आंदोलन करेंगे।