रायसर : जर्जर हुआ विद्यालय भवन ,बाधित हुई शिक्षा व्यवस्था

बरसात के पानी से स्कूल बना तरणताल, धरना में ग्रामीण कर रहें है, नए भवन की मांग।

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज, नापासर | रायसर के ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नए भवन की मांग को लेकर धरना व तालाबंदी शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।

Google Ad

 

ग्रामीणों की मांग है कि सरकारी स्कूल की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है और बरसात का पानी स्कूल के परिसर में भरा हुआ है। बच्चे पढ़ाई नहीं कर सकते। ग्रामीणों ने स्कूल का नया भवन बनाने की मांग की है जिससे स्कूल में पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके।

Raisar : बरसात का पानी स्कूल के परिसर में भरा हुआ
रायसर: बरसात का पानी स्कूल के परिसर में भरा हुआ

तीन दिनों से चल रहे धरने में लक्ष्मण सिंह, कान सिंह, अक्षय रामावत, मूलसिंह, मंगतूराम, बीरबल सिंह, सुमेरसिंह, गोपाल सिंह, बंशीदास, बलदेव, समुंदर सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के पुनीत ढाल ने धरने को समर्थन दिया।

धरना प्रदर्शन करते हुए, ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को दो दिन का और अल्टीमेटम दिया गया है कि हमारी मांगों पर गौर किया जाए, नहीं तो हम स्कूल में अध्यनरत 600 बच्चों के साथ बीकानेर पैदल कुच करेंगे, और हम सब ग्रामीण मिलकर आंदोलन करेंगे।