Last Updated on 17, May 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़। :चूरू की रतनगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार बेचने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पहले हथियारों को जखीरा बरामद हुआ था। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रतनगढ़ के वार्ड संख्या 42 निवासी अजय कुमार कंडारा (24) को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान पिस्टल फारूक से खरीदने की बात कबूल की। जिस पर रतनगढ सीआई सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में सब इंसेक्टर माणकलाल डूडी, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र और राकेश की टीम का गठन कर कार्रवाई करते हुए रतनगढ़ के वार्ड संख्या 21 निवासी उमर फारूक (29) को बीकानेर के केंद्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।
जिसको पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। फारूक को फतेहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बीहड़ से गिरफ्तार किया था। उस दौरान फारूक के पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था। फारूक रतनगढ़ के वार्ड 21 निवासी पार्षद का पति है।