भारत पाक सीमा पर फायरिंग:ड्रोन से पाकिस्तानी तस्करों ने भेजी थी ड्रग्स, BSF के जवानों ने 42 राउंड फायरिंग की

Google Ads new

Last Updated on 17, May 2023 by Sri Dungargarh News

बीकानेर : पाकिस्तानी तस्करों ने एक बार फिर भारत में ड्रग्स भेजी है, जिसकी भनक लगने पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने फायरिंग की और पांच किलो से ज्यादा ड्रग्स बरामद कर ली। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब पच्चीस करोड़ रुपए आंकी जा रही है। बीएसएफ की बीकानेर रेंज के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह खुद मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

BSF की बीकानेर रेंज काे ये भनक लगी थी कि श्रीगंगानगर के घड़साना एरिया में घुसपैठ हो सकती है। इस पर वहां गश्त बढ़ा दी गई थी। मंगलवार की देर रात यहां हरकत हुई तो बीएसएफ के जवान सक्रिय हो गए। फायरिंग शुरू की गई। करीब 42 राउंड फायरिंग के बाद जवानों को कुछ पैकेट मिले हैं। इन पैकेट्स में ड्रग्स बताया जा रहा है। करीब पांच से छह किलो की ये ड्रग 25 से 30 करोड़ रुपए की हो सकती है। आशंका ये भी कि इन पैकेट्स से हथियार भेजे गए हों।

 

बीकानेर रेंज के तहत आने वाले बॉर्डर उस पार और इस पार दोनों तरफ कुछ संदिग्ध गतिविधियों के बारे में बीएसएफ की गुप्तचर शाखा को रिपोर्ट मिली थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर जवानों को अलर्ट मोड पर रखा गया था।

 

ड्रोन से हो रही तस्करी

 

पाकिस्तानी की तरफ से ड्रोन उड़ता है और तारबंदी को पार करके भारतीय सीमा में आता है। ऑटोमेटिक तरीके से ड्रोन के साथ लगे पैकेट्स को छोड़ दिया जाता है और ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में चला जाता है। बीएसएफ ने पहले कुछ ड्रोन भी बरामद किए हैं। इस बार भी ड्रोन को गिराया गया है। बीएसएफ की फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। अंधेरा होने के कारण फायरिंग ज्यादा करनी पड़ी।

यह खबर भी पढ़ें:-   जानिए 18 मई 2021 का पंचाग शुभ अशुभ मुहूर्त पंडित बाल व्यास खेताराम शास्त्री के साथ

 

घड़साना के पास कार्रवाई

 

बीकानेर रेंज के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि घड़साना के पास हुई इस कार्रवाई में जवानों ने जबर्दस्त साहस का परिचय दिया है। जो पैकेट्स मिले हैं, उनमें ड्रग्स की आशंका है। भारतीय सीमा की तरफ से जो ड्रग्स लेने के लिए आ रहे थे, उनका भी पता लगाया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here