Last Updated on 16, May 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ में आज मंगलवार को भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद रावण के राष्ट्रीय आवाह्न पर जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। युवाओं ने नारेबाजी करते हुवे मोदी सरकार होश में आओ और बृजभूषण की गिरफ्तारी करने की मांग की। युवाओं ने उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए रोष जताया। वहीं जनसमस्याओं को उठाते हुए बिग्गा गांव के वार्ड न. 1 , 2 व 7 में पीने के पानी की समस्या को विधायक कार्यलय में ज्ञापन सौंपा। ट्यूबेल की मांग की।
ये रहे मौजूद
इस दौरान भीम आर्मी के तहसील संयोजक संदीप जयपाल, त्रिलोकाराम मेघवाल, राधे आजाद, रामचंद्र बारूपाल, बाबूलाल चिनिया, अशोक गर्ग, मुकेश गर्ग ,नरेंद्र बारूपाल, अशोक बारूपाल, आदि यूवा मौजूद रहे,