बीकानेर के नए कलेक्टर ने किया ज्वाइन, जानें क्या रहेगी प्राथमिकता

Google Ads new

Last Updated on 21, January 2022 by Sri Dungargarh News

Bikaner: राजस्थान के बीकानेर जिले में भगवती प्रसाद कलाल ने नए कलेक्टर के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है. इनसे पहले नमित मेहता बीकानेर जिला कलेक्टर थे.

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल का बीकानेर पहुंचने पर स्वागत किया गया. वहीं इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत की बजट घोषणाओं का समय से क्रियान्वयन हो और आमजन की समस्याओं का जल्दी समाधान हो ये उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा सभी तक पहुंचे, इस दिशा में कार्य होगा.

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल का बीकानेर पहुंचने पर स्वागत किया गया. वहीं इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत की बजट घोषणाओं का समय से क्रियान्वयन हो और आमजन की समस्याओं का जल्दी समाधान हो ये उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा सभी तक पहुंचे, इस दिशा में कार्य होगा.

भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि कोरोना प्रबंधन भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा. जाइंट एनफोर्समेंट टीमों की मदद से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई जाएगी. वहीं आमजन को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर के प्रति जागरुक भी किया जाएगा.

उन्होंने सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर आने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि विकास से संबंधित प्रस्तावों को आगे बढ़ाया जाएगा. फील्ड विजिट करते हुए धरातल पर योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर नजर रखी जाएगी. बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के साल 2011 बैच के अधिकारी भगवती प्रसाद बीकानेर से पहले सिरोही और बांसवाड़ा में जिला कलेक्टर रह चुके हैं. वहीं वित्त और खान विभाग में संयुक्त सचिव, वाणिज्यिक कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त, बारां में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और ब्यावर में उपखण्ड अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर रहे हैं.

यह खबर भी पढ़ें:-   जलदाय मंत्री ने किया तेजरासर में नये ट्यूबवेल का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here