Last Updated on 22, May 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज बीकानेर || बीकानेर ( Bikaner ) रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर गुवाहाटी से बीकानेर आ रही ट्रेन के एस 13 नं कोच में शव मिलने से हडकंप सा मच गया है। शव की सूचना के साथ ही प्लेटफॉर्म पर तमाशबिनों की भीड़ जुट गई।
असहाय सेवा संस्थान और जीआरपी थाने को दी इंतला
शव मिलने की जानकारी के बाद जीआरपी थाने ने खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान को इसकी इंतला दी। जिसके बाद सोसायटी के हाजी जाकिर,मो रमजान,ताहिर हुसैन,राजकुमार व अख्तर मौके पर पहुंचे और रेल के डिब्बे से शव को निकालकर पीबीएम हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
फिलहाल अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने जिले के सभी थानों में मृतक का फोटो भेजकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस के अनुसार वॉसरूम में यह शव पड़ा मिला। देखने से मृतक श्रमिक सा लग रहा है।