गरीब के घर लगी आग, गौवंश जलकर खाख, देखें फोटो सहित पूरी खबर

Google Ads new

Last Updated on 22, May 2023 by Sri Dungargarh News

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 22 मई 2023। भीषण गर्मी के दौर में आग लगने की घटनाए बढ़ रही है। गांव उदरासर में आज दोपहर करीब डेढ़ बजे एक श्रमिक परिवार के घर आग ने तबाही मचाई। गांव में मेघवालों के मोहल्ले में रहने वाले जगदीश व सुन्दरराम सांसी के घर अचानक आग की लपटें उठने लगी। कच्चे मकान ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी गृहस्थी जलकर खाख हो गयी। परिवार के खाने पीने के सामान सहित बिस्तर, कपड़े व दो गाय जिंदा जल गई। दो गाय गम्भीर रूप से घायल हो गयी है व परिवार ने उपचार की गुहार पशुपालन विभाग से लगाई है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और आग पर काबू पाया तबतक गरीब परिवार का बड़ा नुकसान हो गया। ग्रामीण प्रशासन से परिवार की मदद करने की अपील करने की चर्चाएं कर रहें है।

यह खबर भी पढ़ें:-   PHOTOS: राहुल गांधी की एक और फोटो वायरल, इस बार मां सोनिया हैं साथ; क्या आपने देखी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here