आयोग सदस्य ओमप्रकाश लोहिया आये श्रीडूंगरगढ  किया स्वागत, ओर सफाई हितों की मांग

विज्ञापन

Last Updated on 8, October 2022 by Sri Dungargarh News

श्रीडूंगरगढ़ । 08 सितंबर 2022आज राजस्थान सरकार में राज्य सफाई आयोग में श्री ओमप्रकाश लोहिया बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर एन एच 11 स्थित कार्यालय पुखराज तेजी एडवोकेट में स्वागत कार्यक्रम रखा गया और वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों के प्रमोशन ,ओर परमानेंट कर्मचारियों के एरियर भुगतान की मांग की गई।

मांग पत्र पार्षद मघराज तेजी ने समाज के मौजिज लोगो के साथ की।वही जिला देहात युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गोल्डन तंवर ने भी ज्ञापन देकर सफाई के चिकित्सा सुविधा जो राजस्थान सरकार द्वारा हर नगरपालिका में RGSH के नाम से सुविधा दी जा रही है श्रीडूंगरगढ़ सफाई कर्मचारियों को भी लाभ मिले।

आयोग के सदस्य श्री ओमप्रकाश जी लोहिया ने आश्वासन दिया कि आयोग द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस किशन वाल्मीकि उपाध्यक्ष कृष्णा चांवरिया युवा नेता सुभाष जावा एडवोकेट पुखराज तेजी ओमप्रकाश तेजी मनीष तेजी कमल घारू विशाल तेजी विशाल वाल्मीकि बजरंग तेजी रोहित चांवरिया सुरेंद्र तेजी विकि लोहरा ओर साथ मे आये माणक चंद वाल्मीकि आकाश लोहिया आदि मौजूद रहे ।

 

यह खबर भी पढ़ें:-   साण्डवा नर्सरी में 70 हजार पौधे तैयार , विश्व पर्यावरण दिवस विशेष....

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here