Last Updated on 19, June 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर : सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक को तीन चार युवक रॉड-लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. युवक के रोने चिल्लाने की आवाज वीडियो में सुनाई दे रही है. यह वायरल वीडियो बीकानेर जिले के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के श्रीरामसर के राधाकिशन मंदिर के पास का है. इस वीडियो में जो मारपीट हो रही है, वह एक निजी जमीन पर दो पक्षों के मालिकाना हक के दावे को लेकर हो रही है.
मिली जानकारी के अनुसार इस मारपीट की घटना में कई लोग घायल हुए हैं.प्लॉट पर मालिकाना हक जताने वाले दोनों पक्षों के बीच जमकर रॉड, लाठी डंडे चले. इस मारपीट में शिवलाल, जगदीश गहलोत और महेंद्र भाटी को चोटें आई हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीरामसर के पास स्थित राधाकिशन मंदिर के करीब दो पक्षों के बीच में एक प्लाट की जमीन पर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था.विवाद के चलते शनिवार को एक पक्ष के लोग प्लॉट पर पहुंच गए. इन लोगों ने लोहे की रॉड से किसमीदेसर निवासी कुछ लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. उसकी रॉड-लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. इससे उसके शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं. शिवलाल गहलोत, जगदीश गहलोत और महेंद्र भाटी पर दूसरे पक्ष ने जानलेवा हमला किया. इस मारपीट में शिवलाल गहलोत को गंभीर चोटे आई हैं. फिलहाल घायलों का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.
क्या कहना है पुलिस का
गंगाशहर पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि जमीनी विवाद के झगड़े को लेकर दोनों ही पक्षों की ओर से अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है. इस मारपीट की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किस-किस के बीच झगड़ा हुआ और कितने लोग इस मारपीट में शामिल थे. पुलिस के पास इस मारपीट का वायरल वीडियो भी मौजूद है. वीडियो के आधार पर पुलिस कुछ युवकों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.