Last Updated on 22, September 2021 by Sri Dungargarh News
Top Hindi Current Affairs Quiz: श्री डूंगरगढ़ न्यूज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व गुलाब दिवस, वायुसेना अध्यक्ष और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
Results
Last Updated on 22, September 2021 by Sri Dungargarh News
|| बधाई हो ||
आप पास हुए :– श्री डूंगरगढ़ न्यूज
Last Updated on 22, September 2021 by Sri Dungargarh News
|| क्षमा करे ||
आप फिर से कोशिश करें –श्री डूंगरगढ़ न्यूज
#1. मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड अंब्रेन ने किस अभिनेत्री को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
दिशा पाटनी
मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड अंब्रेन ने दिशा पाटनी को भारत में अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है. एसोसिएशन के साथ, एम्ब्रेन का लक्ष्य मिलेनियल्स के बीच अपने नेटवर्क को मजबूत करना है. कंपनी ने कहा कि आउटरीच में बाहरी निष्पादन और सक्रियण के साथ सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल होंगे.
#2. हाल ही में किस देश ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है?
अफगानिस्तान
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का यूएई में आगाज हो चुका है. दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक इस मेगा इवेंट का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन अफगानिस्तान में आईपीएल के प्रसारण पर तालिबान सरकार ने रोक लगा दी है. अफगानिस्तान में तालिबान ने विशेष रूप से मनोरंजन के अधिकांश साधनों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें कई खेल भी शामिल हैं. महिलाओं को तो किसी भी खेल में भाग लेने से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है.
#3. केंद्र सरकार ने किसे देश का अगला वायुसेना अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है?
एयर मार्शल वीआर चौधरी
वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख होंगे. वे 30 सितंबर को निवर्तमान वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की सेवानिवृत्ति के बाद पदभार संभालेंगे. एयर मार्शल चौधरी फिलहाल वायुसेना उप प्रमुख हैं. एयर मार्शल वीआर चौधरी 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायुसेना की युद्धक शाखा में शामिल हुए थे. चौधरी नेशनल डिफेंस अकैडमी (NDA) के छात्र रहे हैं. वे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से भी ग्रेजुएट हैं. उनका पूरा नाम विवेक राम चौधरी है.
#4. विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
21 सितंबर
विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day) प्रतिवर्ष 21 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिवस अल्जाइमर रोग और डिमेंशिया के बारे में जागरूकता प्रसारित करने के लिए मनाया जाता है. विश्व अल्जाइमर दिवस रोग की गंभीरता के कारण इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.
#5. तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान में किसे अपना नया राजदूत नियुक्त किया है ?
सुहैल शाहीन
तालिबान ने अपने दोहा के प्रवक्ता सुहैल शाहीन के नाम की घोषणा अफगानिस्तान का संयुक्त राष्ट्र राजदूत के तौर पर की है. सुहैल शाहीन तालिबान के प्रवक्ता हैं और उन्होंने कतर शांति वार्ता में तालिबान का प्रतिनिधित्व किया था.
#6. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) ने किस देश को संगठन में 9वें सदस्य के रूप में शामिल किया है?
ईरान
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) ने ईरान को संगठन में 9वें सदस्य के रूप में शामिल किया है. शंघाई सहयोग संगठन के 21वें शिखर सम्मेलन के अंत में, संगठन के आठ मुख्य सदस्यों के नेताओं ने ईरान के इस्लामी गणराज्य की सदस्यता को एक पर्यवेक्षक सदस्य से पूर्ण सदस्य में बदलने पर सहमति व्यक्त की और संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए.
#7. अंतरराष्ट्रीय एवं लिस्ट ए क्रिकेट को मिलाकर 20 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर निम्न में से कौन बन गयीं हैं?
मिताली राज
मिताली राज सभी फॉर्मेट में 20 हजार रन पूरा करने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन चुकी हैं. मिताली ने यह कीर्तिमान फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए, टी20 और अंतरराष्ट्रीय मैचों के तीनों फार्मेट में रन बनाकर हासिल किया है. मिताली राज ने यह मुकाम 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान हासिल किया. मिताली राज के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने 217 एकदिवसीय मैचों में 7304, जबकि 11 टेस्ट में 669 रन बनाए हैं. मिताली राज ने इसके अलावा 89 टी20 मैचों में 2364 रन अपने नाम किए हैं.
#8. विश्व गुलाब दिवस (World Rose day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
22 सितंबर
दुनियाभर में हर साल 22 सितंबर को विश्व गुलाब दिवस (World Rose day) मनाया जाता है. इसके साथ ही इस दिन को मनाने का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना भी है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य कैंसर से लड़ने वाले लोगों को जीने की प्रेरणा देना और उनके जीवन में खुशियां लाना है. ये दिन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए है.