WhatsApp Channel Click here Join Now

ढाणी में लगी आग, आग से हुआ लाखों का नुकसान ; श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के राजेडू गांव की घटना

ढाणी में लगी आग,मूंगफली बीज , DAP, गेंहू, मेथी, नीरो, सब कुछ हुआ राख

0

श्रीडूंगरगढ़ न्युज 7 मई 2023। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव राजेडू की रोही में एक किसान की ढाणी में आग लग गई, जिससे किसान को लाखो का नुकसान हुआ,

 

घटना गांव राजेडू की रोही में लालमदेसर के मुन्नीराम गोदारा की ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गयी। आग में किसान को खासा नुकसान हुआ और 39 क्विंटल गेंहू, मैथी, 200 मण नीरो, मूंगफली बीज, सहित डीएपी खाद, यूरिया के कट्टे जलकर खाख हो गए है। यहां कुचोर की ओर से आ रहें गोपाल गरुवा, रणजीत, इंद्र जागू, हरूराम लुहार, श्रवण सारस्वत इस मार्ग से आ रहें थे और युवाओं ने आग लगते देख किसान की ढाणी पहुंच कर आग बुझाने में मदद की। आस पास की ढाणियों से भी ग्रामीण एकत्र हो गए।