Sri dungargarh News: श्रीडूंगरगढ कस्बे के एकमात्र निजी कन्या महाविद्यालय सेसोमूं गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में अलग – अलग रंगों के द्वारा मनमोहक रंगोली बनाई। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य और कार्यक्रम अधिकारी मुरलीधर जोशी ने बताया कि स्वयंसेविकाओं ने रंगोली बनाकर अलग अलग संदेश दिए, सभी आगन्तुकों द्वारा स्वयंसेविकाओं द्वारा निर्मित रंगोली की सराहना की।
महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य मुरलीधर जोशी ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा समय समय पर शैक्षणिक के साथ साथ सहशैक्षणिक गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के चैयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधडा, वाइस चेयरपर्सन पद्मा मूंधडा, सचिव सुभाषचन्द शास्त्री, समाजसेवी तोलाराम जाखड, सेसोमूं स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन सैनी के साथ महाविद्यालय व स्कूल के स्टाफ के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
