Last Updated on 19, March 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- श्री डूंगरगढ़ कस्बे के योगी ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। वर्तमान व भविष्य में मानवता को बचाने हेतू योग चिकित्सा पद्धति रामबाण साबित होगी।
हमारें योग ऋषि मुनियों ने योग साधना के बल पर जन्म से लेकर मृत्यु तक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए योग विद्या के विभिन्न चरणों का वैज्ञानिक आधार पर उपयोग करते हुए जीवनोपयोगी बनाया। योगी ओम कालवा ने बड़े दुख के साथ कहा वर्तमान समय में बढ़ती जनसंख्या, पूरी सुविधाओं का न मिलना, अनंत इच्छाएं, गलत खान पान, अनियमित दिनचर्या, पर्यावरण प्रदूषण, तनाव, सैंकडों बीमारियां, अनेकों महामारियां, संस्कारों का न होना,
इस प्रकार कालवा ने बताया मानव समाज की हर समस्या का निवारण छिपा है योग चिकित्सा पद्धति में अतः देश प्रदेश के सभी योग संगठनों के पदाधिकारीयों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मानवता की सेवा हेतू पुण्य कार्य में अपना योगदान अवश्य दें।
वर्तमान समय में योग चिकित्सा पद्धति को स्कूली शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, खेल, आर्मी व पुलिस इत्यादि सभी विभागों में लागू किया जा सकता है। कालवा ने योग की तमाम संस्थाओं को एक होकर आवाज उठाने की अपील की।
मानवता की सेवा हेतू अनिवार्य रूप से लागू होना चाहिए। कालवा का बचपन से ही सपना है हर इंसान के जीवन में योग शामिल हो। मानवता को बचाने के लिए हम सब को प्राचीन भारतीय परंपराओं की ओर ध्यान देना होगा।