श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:-बाड़मेर क्षेत्र के जसोडो की बेरी निवासी आर टी आई कार्यकर्ता अमर गोदारा को असामाजिक तत्वों द्वारा अपहरण करके हाथ-पैर तोड़कर,पैरों में कीलें ठोंक कर एव प्राण घातक हमला करके अधमरी हालत में मरा समझकर घर से दूर परेऊ सड़क पर पटक कर चले गए।
इस घटना के विरुद्ध में आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन, श्रीडूंगरगढ़ के जिलाध्यक्ष ललित सिंह ओड़ के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी दिव्या सुमन चौधरी को सौंपा गया ज्ञापन में ओड़ ने बताया कि एक तरफ सरकार राजस्थान में अपराधों की कमी गिना रहे है दूसरी तरफ गरीब ,मजलूम ओर असहायों की आवाज को अपराधियो द्वारा दबाया ही नही जा रहा अपितु उन पर प्राण घातक हमले करवाये जा रहे है। राजस्थान अपराधियो का गढ़ बन चुका है। बाड़मेर क्षेत्र में हुए आरटीआई कार्यकर्ता पर हुए प्राण घातक हमले को निंदनीय बताया एव अपराधियो के हौसले इतने बुलन्द है, आए दिन ऐसी घटना बढ़ रही है।
ज्ञापन देने वालो में शामिल रहे संग़ठन के जिला उपाध्यक्ष बिमल चोरड़िया, शहर अध्यक्ष संतोष विनायकिया, तहसील अध्यक्ष श्रवणसिंह-पुन्दलसर, शहर महामंत्री अनमोल मोदी,शहर मंत्री रामुनाथ जाखड़,ओमप्रकाश ओड़,बिमल शर्मा,मेघ राज आँवला, रामेश्वर लाल सुथार ,यशोदा सिध्द,रक्षिता मालू,इन्दर सिँह पुनदलसर , अनिल वाल्मिकी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कड़ी से कडी कार्यवाही करने की मांग की।