श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- श्रीडूंगरगढ़ के सातलेरा गांव नेशनल हाईवे 11 पर उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब इस सड़क से तीन जने बाइक पर जा रहे थे ओर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर से तीनों युवक बाइक से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना रात करीब 9 बजे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये तीनों जने बाइक पर अपने गांव सातलेरा जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही सातलेरा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर सारस्वत, रामनिवास जाखड़, टीकू राम, बीरबल जाखड़, सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे पुलिस को सूचना दी ।
सूचना पर आपणों गांव सेवा समिति की एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा घायलों को एंबुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया । जहां तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को बीकानेर पीबीएम ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया । मोटरसाइकिल सवार तीनों के हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं इस हादसे में सातलेरा निवासी रामनिवास, हनुमाना राम तथा केऊ निवासी काशीराम मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गए ।
इस हादसे में काशीराम की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर एक बार जाम लग गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को सड़क से दूर कर वाहनों को रवाना किया। सूचना मिलने के बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई । फिलहाल तीनों घायलों का इलाज बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में जारी है।