WhatsApp Channel Click here Join Now

श्रीडूंगरगढ़ : जुआ खेलते तीन जनें गिरफ्तार, नगदी की जब्त

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने सरदारशहर रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास सोमवार शाम जुए के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया।

एसआई बलवीरसिंह ने टीम सहित मौके पर पहुंच कर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने पर बिग्गा बास निवासी 38 वर्षीय चेतराम रेगर, 22 वर्षीय कालूराम रेगर व 36 वर्षीय भगवानाराम डाकोत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 52 पत्ते, अखबार का पेज सहित 2450 रूपए जब्त किए और मामला दर्ज करते हुए जांच हेड कांस्टेबल भगवानाराम को दे दी है।