WhatsApp Channel Click here Join Now

जोधपुर में पकड़ा गया नर्सिंगकर्मी, खाली शीशी में पानी भरकर रेमडेसिविर इंजेक्शन बताकर बेच रहा था

0
fake remdisiver rajasthan
न्यूज हाईलाइट्स 
मरीजों को डिस्टिल वाटर के इंजेक्शन लगा देता था  
जोधपुर के वसुंधरा अस्पताल का  नर्सिंग कर्मचारी  
एक इंजेक्शन के 28 हजार रुपए वसूल कर रहा था  

श्री डूंगरगढ़ न्यूज जोधपुर|| जोधपुर जिले  में बासनी थाना पुलिस ने शहर के नामी वसुंधरा अस्पताल के एक नर्सिंगकर्मी को रेमडेसिविर के तीन इंजेक्शन बेचते हुए दबोच लिया। वह एक इंजेक्शन के 28 हजार रुपए वसूल कर रहा था। जो इंजेक्शन चोरी करने के लिए मरीजों को डिस्टिल वाटर के इंजेक्शन लगा देता था। पूछताछ में सामने आया है कि यह नर्सिंगकर्मी प्रत्येक मरीज के यहां से एक-एक इंजेक्शन चोरी कर लेता था। बासनी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भागीरथ जीनगर, पीपाड़ शहर, जोधपुर का रहने वाला है। वह वसुंधरा अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी है।