मृत्यु ही शाश्वत सत्य- स्वामी रामानंद

Google Ads new

Last Updated on 2, February 2022 by सम्पादक जुगल किशोर प्रजापति

 

सांडवा(बीदासर) -हंस निर्वाण आश्रम,जोधपुर के पीठाधीश्वर स्वामी रामानन्द ने सांडवा वासियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मृत्यु ही शाश्वत सत्य सत्य है।

अतः व्यक्ति को प्रतिपल इस संसार में प्राणी हित के लिए ही तैयार रहना चाहिए।प्राणी जगत में सभी समान है अतः हम को भेद भाव नही रखना चाहिए। नैतिक पथ पर चलते हुए मनुष्य जीवन प्राप्ति का कर्ज उतारना चाहिए।इस अवसर पर साण्डवा के सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह खबर भी पढ़ें:-   कोरोना से तड़पते पिता को देखकर बेटे ने कहा -अच्छा होगा उन्हें बेड दे दो या फिर इंजेक्शन देकर मार दो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here