आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता संग़ठन की मासिक बैठक ग़ांधी पार्क मेन बाजार में आयोजित हुई,
बैठक में शहर अध्यक्ष सन्तोष विनायकिया ने गत माह हुई सभी गतिविधियों की जानकारी दी तथा संग़ठन के आय व्यय को संग़ठन द्वारा लगाए गई आरटीआई की जानकारी दी गयी कार्यक्रम की अध्यक्षता मनफूल सिंह जाखड़ आरटीआई एक्टिविस्ट बीकानेर ने की व उन्होंने आरटीआई कानून की जानकारी प्रदान की एव अपने अनुभव बांटे जाखड़ ने सरकारी उपक्रमो में हो रही अनियमितताओं की भी जानकारी दी,
तहसील अध्यक्ष श्रवणसिंह पुनदलसर ने पोषाहार से सम्बंधित भृस्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करने एव महिला एव बाल विकाश परियोजना के अंतर्गत वितरण होने वाले पोषाहार में अनियमितता की शिकायत की संग़ठन के जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड़ ने आये हुए सभी सदस्यो का अभिवादन किया और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया बैठक में बलवन्त नाई, पंकज नाई, पवन बुटन,ओमप्रकाश ओड़,कोजाराम रेगर, भोजराज प्रजापत ठेकेदार ,रामेश्वर सुथार,मांगीलाल प्रजापत,भागीरथ ओड़,सांवरमल घोड़ेला,अनिल वाल्मीकि ,केशव सिंह पुनदलसर ,विमल शर्मा,मुकेश जोशी,देवीलाल नाई मसूरी आदि मौजूद रहे